Bajpur: बाजपुर के मुंडिया में धारदार हथियारों से युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में रुद्रपुर रेफर।
मुंडिया में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करते हुए जमकर मारपीट की गंभीर रूप से घायल होने पर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।सूचना
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। मुंडिया में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करते हुए जमकर मारपीट की गंभीर रूप से घायल होने पर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।सूचना मिलने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए रुद्रपुर रेफर कर दिया। निवासी आशीष पुत्र सर्वेश ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया 02 जनवरी की रात्रि लगभग 11 बजे मेरा भाई कुनाल को सागर पुत्र स्व. सैमुल निवासी चीनी मिल बाजपुर ने इरशाद निवासी मुंडिया को स्कूटी से छोड़ने के लिए भेजा था।
भाई कुनाल उपरोक्त इरशाद को लेकर मुंडिया उसके घर पहुँचा तो इरशाद व उसके अन्य साथियों ने भाई कुनाल को घेर लिया और गाली-गलौच करते हुए जमकर मार पीटकर धारदार हथियारों से हमला किया।कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीरावस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
What's Your Reaction?









