Uttrakhand : अंकित भंडारी हत्याकांड पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान- ठोस सबूत दें तो जांच के लिए तैयार सरकार
मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष अब तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे पाया और केवल भ्रम फैला रहा है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि नए प्रमाण मिलने पर निष्पक्ष जांच होगी
रिपोर्ट : सुनील सोनकर
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी जांच से पीछे नहीं हटेगी, लेकिन केवल राजनीतिक आरोपों पर सीबीआई जांच नहीं हो सकती।
जोशी ने स्पष्ट किया कि यदि विपक्ष या किसी व्यक्ति के पास मामले से जुड़ा कोई ठोस सबूत है तो उसे सामने लाया जाए। सरकार उस पर तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई या उससे ऊपर की जांच के लिए भी सरकार तैयार है, लेकिन इसके लिए पर्याप्त आधार और प्रमाण जरूरी हैं। बयानबाजी से न्याय नहीं मिलता। मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष अब तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे पाया और केवल भ्रम फैला रहा है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि नए प्रमाण मिलने पर निष्पक्ष जांच होगी। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और आरोपी जेल में हैं। सरकार ने ढिलाई नहीं बरती।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए जोशी ने कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है इसलिए भाजपा नेतृत्व को निशाना बनाकर छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी ने कई चुनाव जीते और संगठन मजबूत हुआ।जोशी ने राज्य सरकार की उपलब्धियां बताईं।
उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू हुआ। 28 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं। ये काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समझदार है। विपक्ष मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है लेकिन इससे लाभ नहीं मिलेगा। जनता जवाब देगी और भाजपा फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
Also Click : Balrampur : पीएचसी सराय खास पर सीएमओ का औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 5 कर्मचारी अनुपस्थित, वेतन रोकने का आदेश
What's Your Reaction?









