मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गृह जिले में जननी और 108 एम्बुलेंस का घोटाला, पैसे के लिए मरीजों से सौदेबाजी।
Mp News: मध्यप्रदेश के बैतूल में स्वास्थ्य विभाग को लेकर सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है एक ओर तो सरकार बड़े बड़े दावे करती ...
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के ग्रह जिले के हाल,मध्यप्रदेश सरकार की जननी और 108 कि खुली पोल, पैसे इलाज के लिए ले जाने से पहले मरीजों से मांगे जाते है, जो पैसे देता है उसके मरीज को पहले पँहुचाते है अस्पताल, जिला चिकित्सालय में दिनभर जननी के लिए परेशान हुई प्रसूताएं, नही मिली घर जाने के लिए जननी की गाड़ी,भोपाल कंट्रोल रूम से भी नही लेते एम्बुलेंस के चालक कॉल,करते है पैसों के लिए परेशान, जननी का ठेकेदार है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का खास
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
Mp News: मध्यप्रदेश के बैतूल में स्वास्थ्य विभाग को लेकर सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है एक ओर तो सरकार बड़े बड़े दावे करती है डिलीवरी से लेकर आवागमन के लिए उपयोग में आने वाली जननी के लिए पर इसके उलट धरातल पर सच्चाई ही कुछ और है यहाँ तो हालात यह है कि मरीजों को पैसे के लिए परेशान किया जाता है जब तक खर्चा पानी न मिले गाड़ी में मरीज को बैठाने की बात तो दूर कंट्रोल रूम के कॉल भी चालक नही उठाते और व्यस्तता के बहाना बनाते है आपको बता दें कि ये भाजपा के नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ग्रह जिला है।
जहाँ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत सामने आ रही है ताजा मामला जिला चिकित्सालय से सामने आया है जहाँ डिलिवरी के लिए आई प्रसूताओं के साथ खुली लूट जननी के चालको द्वारा की जा रही है वहीं जो पैसे देने में सक्षम है वो ही बैठ जा पाते है जननी एम्बुलेंस में वहीं जो लोग पैसे नही दे सकते वो दिन दिन भर अस्पताल में पचासों बार जननी के कंट्रोल रूम में कॉल ही करते नजर आते है पर व्यस्तता होना बताकर चालक नही लेते कंट्रोल रूम की कॉल थक हारकर देने पड़ते है पैसे जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन के पास नही है।
किसी भी मरीज की समस्या सुनने का समय नही उठाते मीडिया के भी कॉल सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि जिसके पास 108 और जननी का ठेका है उसका मुख्य भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल का खास बताया जाता है और इसी के दम पर सारे सरकारी ठेके लेता है इसीलिए एम्बुलेंस चालकों की हिम्मत इतनी बढ़ी है जिसका खामियाजा गरीब मजदूर वर्ग के लोग भुगतने को मजबूर है। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में जिले के कलेक्टर कब संज्ञान लेते है या गरीबों से एम्बुलेंस चालकों की खुली लूट जारी रहेगी ।
What's Your Reaction?