MP News: YG KING रेस्टोरेंट में गौमांस पकाने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, होटल सील, दो आरोपी गिरफ्तार।
मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर रेस्टोरेंट में पकाया जा रहा था गोमांस सूचना पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही दरअसल...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर रेस्टोरेंट में पकाया जा रहा था गोमांस सूचना पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही दरअसल इटारसी रोड सदर में वायजी किंग रेस्टोरेंट के पीछे किचन में गो मांस पकाया जा रहा था। रात को कोतवाली पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्टोरेंट के पीछे टिफिन सेंटर के किचन से 6 किलो मांस बरामद कर 2 आरोपियों समीर खान निवासी छिंदवाड़ा और अनुपम पिता जान निवासी मोतीढाना शाहपुर को पूछताछ के लिए पकड़ा कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट के पीछे गो मांस पकाया जा रहा है।
पुलिस टीम ने फूड इंस्पेक्टर संदीप पाटिल एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल चौहान की उपस्थिति में घटनास्थल पर दबिश दी। किचन से 6 किलो मांस बरामद हुआ, जिसकी गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए मथुरा की प्रयोगशाला भेजा गया। शेष मांस को नियमानुसार नष्ट किया।
घटनास्थल पर समीर खान निवासी छिंदवाड़ा और अनुपम पिता जान निवासी मोतीढाना शाहपुर से पूछताछ की। टीआई ने बताया पूछताछ में आरोपी ने बताया ईद पर छिंदवाड़ा में भैंस की बलि दी थी। इसका हिस्सा वहां से लाकर पका रहे थे। टीआई ने बताया जांच के लिए भेजे सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर कारवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?