Madhya Pradesh News: सनकी पति ने हथौड़ा मारकर बच्चों के साथ सो रही पत्नी को उतारा मौत के घाट।
अवैध संबंध के शक में होती थी आये दिन लड़ाई,नशे में दिया वारदात को अंजाम,पुलिस ने किया आरोपी पति को गिरफ्तार, बहन ने बताया पति करता था प्रताड़ित...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है l मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर की है जहां रात में एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया, आरोपी कमलेश अपनी पत्नी से आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था घटना वाली रात भी आरोपी शराब के नशे में था और गहरी नींद में सो रही पत्नी की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि ग्राम परतापुर में घर के बाहर अपने बच्चों के साथ सो रही रूपा सरियाम उम्र 40 वर्ष के सिर पर उसके पति कमलेश ने हथौड़ा से हमला कर दिया जिसमें रूपा की मौत हो गई घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था।
मृतिका की बहन अनीता काकोडिया का कहना है कि उसका जीजा कमलेश बहुत दिनों से बहन रूपा का प्रताड़ित कर रहा था शराब के नशे में मारता पीटता था और शक करता था रात को भी उसने झगड़ा किया था और देर रात को नींद में सो रही बहन को मार डाला सिर में चार पांच चोट के निशान थे।
बैतूल बाजार थाना एस आई रघुवंशी ने बताया कि आरोपी कमलेश अपनी पत्नी रूपा बाई पर शक करता था कि उसका अवैध संबंध किसी अन्य व्यक्ति से है इसी बात से नाराज होकर वह मारपीट करता था रविवार की रात को घर के बाहर बच्चों के साथ सो रही रूपा के सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया था पुलिस ने सुबह मृतिका के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?