Baitul : भारत सरकार लिखी बोलेरो पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही, नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी बोलेरो को उठाकर ले गए यातायात थाने

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में यातायात थाने की कार्यवाही का नजारा देखने को मिला है लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में ठेकेदार अपनी गाड़ियों पर गवर्मेंट ऑफ इंडिया

Aug 12, 2025 - 23:44
 0  82
Baitul : भारत सरकार लिखी बोलेरो पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही, नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी बोलेरो को उठाकर ले गए यातायात थाने
भारत सरकार लिखी बोलेरो पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही, नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी बोलेरो को उठाकर ले गए यातायात थाने

अनुबंध होंने का हवाला देते रहे कार चालक, धड़ल्ले से चल रही भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन लिखी गाड़ियां, रेल्वेठे केदारों के वाहनों पर लिखा है " गवर्मेंट ऑफ इंडिया "

Report : शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में यातायात थाने की कार्यवाही का नजारा देखने को मिला है लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में ठेकेदार अपनी गाड़ियों पर गवर्मेंट ऑफ इंडिया लिखवाकर धड़ल्ले से घूम रहे है। जिसके कारण टोल पर भी उनको छूट मिल जाती है जिसके कारण आम आदमी में भी आक्रोश है कि साधारण रहवासियों को टोलकर्मियों द्वारा टोल के लिए प्रताड़ित किया जाता है।जबकि नियमानुसार टोल पर 20 किलोमीटर के दायरे वालो को छूट दी जाती है पर यहाँ टोलकर्मियों की मनमानी के चलते लोगों को परेशान किया जाता है जिसके बाद इस तरह के वाहनों से घूमने पर ठेकेदारों को छूट मिल जाती है और कोई कार्यवाही भी इन पर नही होती है पर आज तो हद ही हो गई शहर के व्यस्ततम चौराहे चौपाटी क्षेत्र में बीच सड़क पर गाड़ी लगाकर घण्टो गायब रहा।चालक जिसके बाद यातायात पुलिस ने गाड़ी को टो करके यातायात थाने ले ही जा रहे थे कि तभी ड्राइवर आ गया और रेल्वे में गाड़ी का अनुबंध होने की बात कहकर गाड़ी छोड़ने का कहने लगा जब अनुबंध संबधित दस्तावेज मांगे गए तो न तो कोई वैध दस्तावेज दिखाए और गाड़ी की नंबर प्लेट भी निजी थी और गाड़ी भी गुजरात पासिंग थी।जिसके बाद ड्राइवर के साथ एक पुलिस कर्मी गाड़ी को यातायात थाने ले जाया गया यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि गाड़ी के दस्तावेज जांच के बाद और अनुबंध की जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Also Click : धराली हादसा: मौत को मात देकर घर लौटा सम्भल का युवक, दो अब भी लापता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow