Uttarakhand News: मुण्डिया पिस्तौर की सड़क पर लाल निशान को लेकर यशपाल आर्य से मिले, सौंपा ज्ञापन ।

नेहरू मार्ग मुण्डिया पिस्तौर के चौड़ीकरण को लेकर मुड़िया पिस्तौर के प्रमुख लोगों पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह के अगुवाई में नेता प्रतिपक्ष,....

Mar 10, 2025 - 13:22
 0  37
Uttarakhand News: मुण्डिया पिस्तौर की सड़क पर लाल निशान को लेकर यशपाल आर्य से मिले, सौंपा ज्ञापन ।

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नेहरू मार्ग मुण्डिया पिस्तौर के चौड़ीकरण को लेकर मुड़िया पिस्तौर के प्रमुख लोगों पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह के अगुवाई में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की। इंतजामिया कमेटी ईदगाह व मदरसा गरीब नवाज मुण्डिया पिस्तीर बाजपुर द्वारा बताया गया 18 फरवरी को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रोड के बीच से नापकर 20-20 फिट पर लाल निशान लगाए थे तथा उसके उपरान्त 20 फरवरी को नोटिस दिये गये। जबकि उपरोक्त रास्ता मय नाले के 30 फिट मौजूद है।जो कि आवागमन के लिये काफी पर्याप्त है।जबकि वर्ष 1958-59 के नक्शे में उक्त रास्ता ही नहीं है।

बल्कि आबादी दर्ज है।जिसकी खतौनी सं0 288 है। उक्त रास्ते पर मस्जिद, ईदगाह व मदरसा सहित आवासीय परिवार निवास करते हैं।अगर विभाग द्वारा चौड़ीकरण किया गया तो धार्मिक स्थलों के साथ-साथ भवन स्वामियों का भी बड़ा नुकसान होगा। जिससे मुण्डिया पिस्तौर वार्ड वासियों को काफी परेशानी एवं आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ेगा।

Also Read- महाकुम्भ (Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं को महाशगुन : सौंपे गए 51 हजार तुलसी के पौधे

उपरोक्त सड़क को पूर्व की भांति ही रखे जाने की कृपा करें तथा लोक निर्माण विभाग काशीपुर द्वारा दिये गये नोटिस जनहित को ध्यान में रखते हुये निरस्त करने की कृपा करें।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा डीएम नितिन भदोरिया एवं पीडब्ल्यूडी विभाग से वार्ता कर इसका सॉल्यूशन निकल जाएगा। इस मौके पर साबिर हुसैन,निसार अहमद, मुन्ने खा,अब्दुल नवीं, सादक हुसैन,परवेज अली,कमर अली,लियाकत अली,आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।