Uttarakhand News: योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जिसमे 35 बच्चो ने प्रतिभाग किया।
होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डा0 जे०एल०फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार .....

रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डा0 जे०एल०फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार आयुष्मान भारत गाइडलाइंस समुदाय आधारित आउटरीच ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर स्क्रीनिंग,योग,स्वास्थ्य वार्ता, लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन एवं निशुल्क होम्योपैथिक औषधि शिविर ग्राम लखनपुर मे आयोजित किया गया।
Also Read- Uttarakhand News: बाजपुर नगर पालिका हॉट सीट पर होगा महासंग्राम।
शिविर मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल, फार्मासिस्ट वतन कुमार द्वारा स्वास्थ्य एव पोषण सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही होम्योपैथिक औषधियो का नि:शुल्क वितरण किया गया ,योग अनुदेशक कुलदीप सिंह द्वारा योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जिसमे 35 बच्चो ने प्रतिभाग किया। साथ ही 27 ग्रामीणो की निशुल्क ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर की जांच की गई। एवं आशा कार्यकर्ती क्षेत्र लखनपुर नीलम देवी द्वारा जनसंपर्क एव प्रचार प्रसार किया गया।
What's Your Reaction?






