शाहजहांपुर न्यूज़: सभी तैयारियां पूर्ण, कल 4 जून को होगी मतगणना।
फै़याज़ सागरी\शाहजहांपुर। 4 जून को मतगणना हेतु सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन मंडी रोजा मे सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रातः 8ः00 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक बाबूलाल गोयल एवं मतगणना प्रेक्षक मुरलीधर प्रतिहार के साथ मतगणना स्थल पहुच कर की गयी तैयारियो को परखा।
मतगणना कक्षो के साथ ही मीडिया सेन्टर पब्लिक रिलेशन सेन्टर में सभी आवश्यक प्रबन्ध कर दिये गये है। मतगणना कक्षों सहित सम्पूर्ण परिसर सीसीटीवी से लेस है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करायी जायेगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
What's Your Reaction?