Breaking: मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से लगी आग की चपेट में आने से 10 झुलसे, कई की हालत गंभीर

ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई, लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। कुछ कर्मचारी वहां से किसी तरह से जान बचाकर निकले और आनन-फानन में इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

Nov 13, 2024 - 00:32
 0  122
Breaking: मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से लगी आग की चपेट में आने से 10 झुलसे, कई की हालत गंभीर

fire in Mathura refinery

मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया है। यहां रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिससे करीब दस कर्मचारी झुलस गए हैं। रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिससे करीब दस कर्मचारी झुलस गए हैं। कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन कर्मचारियों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी है। ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई, लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। कुछ कर्मचारी वहां से किसी तरह से जान बचाकर निकले और आनन-फानन में इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

इसके बाद उच्चाधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।आग के कमजोर पड़ने के बाद झुलसे हुए कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है, जहां तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बारे में मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने फोन पर बताया कि AVU (एटमॉस्फियरिक वैक्कम यूनिट) शटडाउन के बाद चालू की जा रही थी। इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गई, जिसमें 10 लोग जो आसपास काम कर रहे लोग बुरी तरह झुलस गए। जिनमें से दो 50 प्रतिशत, 2 चालीस प्रतिशत, चार कर्मचारी 20% झुलस गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली अपोलो रेफर कर दिया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow