जय श्री हनुमान एवं जय श्री राम के जयकारों से गूंजे मंदिर शिवालय- बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।

Jun 11, 2024 - 17:48
 0  27
जय श्री हनुमान एवं जय श्री राम के जयकारों से गूंजे मंदिर शिवालय- बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।

लाल देह लाली लसे, अरु धर लाल लंगूर। 
वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि शुर॥ 

भारतीय स्टेट बैंक परिवार के सीतापुर आर० बी० ओ० सहपरिवार सहित के द्वारा कराया गया विशाल भंडारे का आयोजन। 

ऐसे तो सभी मंगलवार का महत्व होता हैं लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले तृतीय मंगलवार का बहुत ही जायदा महत्व होता है. शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ महीने के मंगलवार आज ही के दिन पर भगवान श्री राम और महाबली हनुमान जी का मिलन हुआ था। इसलिए ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. इसलिए इस दिन का विशेष महत्व होता है। आज के दिन ठंडा पेय , शरवत एवं अन्न का दान करना शुभ फलदायी होता है। 

रही भण्डारो की धूम। 

नैमिषारण्य धाम स्तिथ,कालीपीठ चोराहा ,ललिता देवी मंदिर चोराहा ,पहला आश्रम अदि जगहे जगहे हुए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कई जगह श्रद्धालुओ व राहगीरों को पिलाया गया शर्बत और ठंडा पानी। 

ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार के 'शुभ अवसर पर भगवान महाबली हनुमान की पूजा अर्चना की गई। नैमिषारणय क़स्बा के भारतीय स्टेट बैंक नीमसार के दोवारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आये हुए 

उपस्तिथ आयोजक :- श्री नीरज राय (आर० एम०) सीतापुर  आर० बी० ओ० सहपरिवार सहित , एवं राजीव कुमार (बी०एम०) नीमसार , विनय कुमार (केसियर) , डी०के० मिश्रा  , संदीप कुमार , आकाश कुमार , अदि भारतीय स्टेट बैंक परिवार के द्वारा भगवान हनुमान को चोला पहनाकर उनका शृंगार कर पूजा अर्चना की और हुनमान जी भोग एवं सुंदरकांड और हुआ हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रसाद का भोग लगा कर आयोजन किया फिर शुरू हुआ भंडारा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन जो सुबह से शुरु हुआ अनवरत रूप से शाम तक चलता रहा। 

पहला आश्रम के निकट अमित डी० जे० एंड साउंड सर्विस नीमसार के दोवारा महाबली हनुमान की पूजा अर्चना कर पंडाल मैं स्टाल लगाकर कढ़ी चावल एवं शरवत का प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्तिथ अमित गुप्ता, संजय यादव, पप्पू वकील ,मनीष  रावत पंकज रावत एवं कर्मचारी प्रताप ,अनुज,अदि माजूद रहे। 

इस दौरान आने जाने वाले श्रद्धालुओ व राहगीरों को मनीष रावत, सुरेन्द्र कुमार, मनोज यादव, विकास यादव, कल्लू , हर्षित रावत, आदि ने सहयोग कर प्रसाद वितरण किया।

पवन तनय संकट हरण, मंगल मूरति रूप। 
राम लखन सीता सहित , हर्दय बसहु सुर भूप॥ 

पवन सूत हनुमान की जय , सिया पति राम चन्द्र की जय॥  

सुरेन्द्र कुमार INA NEWS नैमिषारण्य

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।