हापुड़ न्यूज़: अधिवक्ताओं ने कोतवाल सहित पुलिसकर्मियों के फूंके पुतले।
- हापुड़ बार एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने दिया समर्थन
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील व कचहरी के अधिवक्ताओं ने गढ़ कोतवाल विनोद पांडेय सहित तीनों पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्यवाही ना करने के चलते बृहस्पतिवार को कोतवाल सहित तीन पुलिस कर्मियों का पुतला फूंका।
वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के ढुलमुल रवैये को लेकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। बताते चलें कि अधिवक्ताओं से अभद्रता व मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कोई भी कार्यवाही ना होने को लेकर नाराज अधिवक्ताओं का क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने तीन दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसको व्यापार संगठन, किसान संगठन आदि ने भी समर्थन दिया है।
तीन दिन से चल रहे धरने को समर्थन देने हापुड़ बार एसोसिएशन से एक दल भी गढ़मुक्तेश्वर पहुंच गया है। अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नही होती तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं न्यायिक कार्य भी नहीं किया जायेगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के बर्ताव को लेकर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की जनता परेशान है।
पीड़ित को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। अवैध कार्यो पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है। चोरी की वारदातों पर कोई लगाम नहीं है। गढ़मुक्तेश्वर में अपराध चरम पर है। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस कुछ घटनाओं का खुलासा कर वाह वाही ले रही है। दिन प्रतिदिन अधिवक्तओं व शहर के गणमान्य व्यक्तियों को कोतवाली से बेइज्जत किया जा रहा है। भाकियू संघर्ष,पर्यावरण सेवा समिति व व्यपार संगठन ने भी मोर्चा खोलते हुए अधिवक्ताओं का समर्थन किया है।
सभी संगठनों ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाल सहित सभी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही न होने तक धरने में शामिल रहने की बात कही है। वहीं क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या इकठ्ठा हुए अधिवक्ताओं ने कोतवाल व तीनों पुलिस कर्मियों के पुतले फूंककर जमकर नारेबाजी की।
What's Your Reaction?