शाहजहांपुर न्यूज़: भाजपा अपनी हरकतों से बाज आए वरना ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा : अर्चना वाल्मीकि
फै़याज़ साग़री \ शाहजहांपुर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष अर्चना वाल्मीकि ने एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम पर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया जिसमें उन्होंने कहा 3 जुलाई 2024 को भारतीय जनता पार्टी के कुछ अराजक तत्वों द्वारा राहुल गांधी का फोटो जलाने की घिनौनी हरकत की तथा बनारस में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुश्तैनी घर के सामने राहुल गांधी का फोटो जलाने की नाकाम कोशिश की उसके विरोध में महिला कांग्रेस के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया तथा जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह हरकत की उन पर कार्रवाई की जाने की मांग की मांग की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अर्चना वाल्मीकि ने कहा भाजपा अपनी हरकतों से बाज आए वरना ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा हमारे नेता राहुल गांधी ने कोई भी ऐसा वक्तव्य नहीं दिया जो भाजपा तथा हिंदू समाज को गलत लगा हो।
राहुल गांधी ने कहा हिंदू समाज हिंसक नहीं हो सकता और ना हिंसा करता है । इस मौके पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सईद अंसारी अफजाल अंसारी अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव फरीद खान वकार वारसी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राम जी अवस्थी फरमान खान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव पूनम पांडे मदनापुर ब्लॉक अध्यक्ष संगीता कांठ ब्लॉक से आई लाइवा कादरी एडवोकेट रीना कुमारी संजना सीमा सायरा रूबी भटौली देवी सीमा देवी कुलदीप सिंह संजीव चौधरी अनुभव कटारिया गौतम और कार्तिक वा सैकड़ो महिला कांग्रेस की महिलाएं तथा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
What's Your Reaction?