शाहजहांपुर: वर्तमान सरकार ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है : अरविंद सिंह
कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है जिसके लिए पर्याप्त बजट दिया जा रहा सभी ग्राम प्रधान और शिक्ष...
By INA News Shahjahanpur.
रिपोर्ट: फै़याज़ उद्दीन साग़री
उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अनुसार समस्त बच्चों को प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य रूप से सर्व सुलभ हो इसके लिए सभी शिक्षक एवं ग्राम प्रधान परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आपसी सहयोग करें। यह बात ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह ने विकास खंड भावलखेड़ा के ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए शिक्षक एवं ग्राम प्रधान को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है.
जिसके लिए पर्याप्त बजट दिया जा रहा सभी ग्राम प्रधान और शिक्षक आपसी सहयोग से अपने विद्यालय को सभी सुविधाओं सहित आदर्श विद्यालय बनाये जिससे बच्चे ग्राम जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करें । यदि कहीं कोई समस्या या बजट की आवश्यकता है तो मुझे व्यक्तिगत रूप से अवश्य अवगत कराये सभी विद्यालयों में कॉन्वेंट स्कूलों की भांति सुविधाएं होनी चाहिए।
इससे पूर्व कार्यशाला में मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ और कंपोजिट विद्यालय हथौड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय सूरतपुर के बच्चों ने अपने गुरुजनों के निर्देशन में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यशाला के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि गत दिनों आयोजित जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों एवं शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद चैंपियन बना साथ जनपद में विकास खंड भावलखेड़ा इसी माह दिसम्बर में निपुण विकास खंड के एसेसमेंट के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: बैतूल: डॉ. आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प
विकास खंड में अध्ययनरत 27 हजार बच्चों में 26 हजार बच्चों का डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म, जूता मोज़ा, बैग आदि की धनराशि 1200/- भेजी जा चुकी हैं शेष बैंक खातों, आधार आदि की समस्या के कारण नहीं पहुंच सकी है जिसके लिए सभी शिक्षक प्रयासरत हैं, कायाकल्प में भी भावलखेड़ा के 94 प्रतिशत विद्यालय पैरामीटर पूर्ण कर चुके हैं। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट सहयोग करने पर कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ा, सेहरामऊ दक्षिणी, रौजा बल्लिया, बरमौला, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरसण्डा, शाहगंज, प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती, सिसौआ के प्रधान अध्यापकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपदीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले शिक्षक विनय गुप्ता, मसूद कमाल, अनुदेशक मनोज सुमन, सुनील कुमार, अमितेश, अमन अवस्थी, संजीव कुमार, मुकेश, अनिल कुमार, अजय कुमार, विमल, विनय, सुभाष, संजीत, मो. शोयब, फरहा को सम्मानित किया गया। विद्यालयों में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षा मित्र और अनुदेशक में मून श्रीवास्तव,गायत्री शुक्ला,हुमा शकील, मनोरमा, मिथलेश गौतम, सावित्री, मंजरी शुक्ला, नीतू, मो यासीन, डॉ. विमलेश त्रिपाठी, भारत प्रकाश वर्मा, रीता, रेनू, छवि पन्त, आरती शुक्ला, मदन लाल, अनिल सिंह, दीपाली वर्मा, सुशील तिवारी, श्रद्धा गुप्ता को विद्यालय में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: बैतूल : आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यशाला का संचालन डॉ मयंक भूषण पाण्डेय ने किया। कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय संगठन मंत्री अर्चना तिवारी, जिला मंत्री देवेश बाजपेई, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष दिनेश गंगवार , जिला अध्यक्ष मगरे लाल, उर्दू शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष परवेज आलम, शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष वीरपाल सिंह, उपेंद्र गुप्ता, विश्राम सिंह, ब्रजेश वर्मा, अरविंद त्रिपाठी, राकेश गुप्ता, सचिन अवस्थी, उत्तम कुमार, पुनीत दीक्षित, संजय त्रिपाठी, पुनीत मिश्रा, शाकिर अली, सबीउल्ल खां , नीरज सक्सेना, आबिद अली, अखिलेश, अवनीश सक्सेना, दिनेश कुमार, प्रेमलता शुक्ला, शैफाली, सुषमा गुप्ता, ममता शर्मा, सुखमीत कौर, अनुराधा अग्रवाल, वंदना रस्तोगी,अमरा इकबाल, कविता अग्रवाल, गुलशन जहां अंसारी, रीता कुमारी, संध्या मौर्या सहित विकास खंड के समस्त प्रधान अध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापकों सहित ग्राम प्रधान ने प्रतिभाग किया।
What's Your Reaction?