Bijnor News: कार की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत।
परिजनो ने आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने शव रख कर किया हंगामा...
बिजनौर। कार द्वारा टक्कर मार दिए जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।घटना से आक्रोशित लोगो ने आरोपी थार चालक की गिरफ्तारी को लेकर थाने के सामने शव रख कर जमकर हंगामा किया तथा गिरफ्तारी होने तक शव पोस्टमार्टम को भेजने से इंकार कर दिया।समाचार लिखे जाने तक लोगो की भीड़ थाने पर जमा थी।
मोहल्ला फतेहनगर निवासी हिमांशु पुत्र लक्ष्मण 19 वर्ष बाइक से टेम्पू स्टैंड से हरेवली तिराहे की ओर जा रहा था।जब वह हाईवे स्थित हरिजन धर्मशाला के निकट पहुँचा तो सामने से आ रही एक थार गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।राहगीरो ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी कार से ही उसे उपचार के लिए धामपुर ले गए।लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
आरोपी कार चालक मृतक युवक को एक अस्पताल के सामने सड़क पर उतार कर कार छोड़कर फरार हो गया।बताया जाता है कि मृतक तीन बहनो का इकलौता भाई था।एक बहन की शादी हो चुकी है जबकि दो अभी अविवाहित है।कुछ वर्ष पहले मृतक के पिता की मौत हो चुकी है। घर की जिम्मेदारी मृतक के ही कन्धे पर थी।
#बिजनौर।कार की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत।परिजनो ने आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने शव रख कर किया हंगामा।कार द्वारा टक्कर मार दिए जाने से बाइक सवार युवक की हुई मौत।युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया@bijnorpolice @Uppolice pic.twitter.com/7N8rMMvX4w — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 18, 2024
अंजनी कुमार चतुर्वेदी पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?