हरदोई न्यूज़: मुख्यमंत्री का रुख रहा अत्यंत सकारात्मकः- जिला पंचायत अध्यक्ष
हरदोई। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व भाजपा नेता पीके वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने जनपद जनहित के कई कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से संडीला हरदोई औद्योगिक विकास प्राधिकरण(सीडा) की स्थापना हेतु अनुरोध किया तथा कहा कि इससे समीपवर्ती जनपदों का भी विकास होगा। उन्होंने जनपद हरदोई में विशाल सोलर पार्क की माँग रखी जिससे ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न- साण्डी में नवीन गेस्ट हाउस तथा पाली में बारातघर का होगा निर्माण।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने राजघाट में पक्का घाट बनवाने एवं इसे राजकीय मेला घोषित करने का अनुरोध मुख्य मंत्री से किया जिससे माँ गंगा में स्नान हेतु आने वाले भक्तों को सुविधा हो। इसके साथ ही उन्होंने जनपद मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक विक्टोरिया हाल को संग्रहालय के रूप में विकसित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे हमारे अमूल्य दस्तावेजों को सहेजने में मदद मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से सांडी पक्षी विहार में सर्किट हाउस के निर्माण हेतु भी अनुरोध किया तथा कहा कि इससे जनपद में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का रूख अत्यंत सकारात्मक रहा।
What's Your Reaction?