हरदोई न्यूज़: पीएनसी के ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर कर रहे हाइवे निर्माण कार्य।

सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराने की बात कही
कछौना \ हरदोई। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे न NHAI 731 का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसका निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी कर रही है। पीएनसी कंपनी ने मिट्टी का कार्य ठेके पर दे रखा है। मिट्टी खनन का कार्य मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है।
यह ठेकेदार पुलिस, राजस्व व खनन अधिकारी के संरक्षण के चलते सभी नियम कानून ताक पर रखे हैं। तालाबों का स्वरूप खराब कर रहे हैं। एनजीटी की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लगातार दिन रात मिट्टी खनन का कार्य ओवरलोड वाहनों से कर रहे हैं। चोरी छिपे स्थानीय लोगों को मिट्टी के डंपर भी बेच रहे हैं।
तेज गति, ओवरलोड, मानक से ज्यादा गहरी खुदाई, तालाबों का स्वरूप खराब, सार्वजनिक संपत्ति सड़कों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। यहां तक मौका पाकर आसपास के किसानों के खेतों में चोरी से मिट्टी की खुदाई भी कर रहे हैं। लगातार तेज वाहन व ओवरलोड वाहनों के गुजरने से कछौना क्षेत्र की दर्जनों सड़कें सेमरा कला मार्ग, जसवंतपुर मार्ग, समसपुर मार्ग, मतुआ मार्ग, गौसगंज मार्ग, गौहानी मार्ग,
आरख तालिया मार्ग, पूरा मार्ग, कंथा मार्ग, मल्हपुर मार्ग, कटियामऊ मार्ग, कमालपुर मार्ग, सैदूपुर मार्ग, हरदासपुर मार्ग, बघुवामऊ मार्ग क्षतिग्रस्त कर दिए। यहां तक कि पुलिया भी तोड़ दी है। स्थानीय ग्राम प्रधान व जिम्मेदार विभाग को ठीक कराने हेतु लिखित पत्र तक नहीं देते हैं जिससे सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के साथ-साथ राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। लोगों का आवागमन दुष्कर हो गया है।
पूरे मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखित रूप से अवगत कराने की बात कही, वहीं शिकायत के बाद निराकरण न होने पर हाईकोर्ट की शरण जाने की बात कही है।
What's Your Reaction?






