Hardoi News: 05 जुलाई तक ब्लाक परिक्षेत्र मे गढडों को चिन्हित कर भरान कराना सुनिश्चित करें - मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु प्रारम्भ हो चुकी है...
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु प्रारम्भ हो चुकी है। विभिन्न कारणों से यथा हाईवे निर्माण, सम्पर्क मार्ग निर्माण, भटठे के लिए मिट्टी निकास एवं अन्य विकास कार्यों हेतु मिट्टी निकास के कारण बस्तियों के आस-पास एवं सड़क के किनारे बड़े-बड़े गढडें हो जाते हैं, जिनमें जल भराव होने से बच्चों एवं मवेशियों के डूबने से जनहानि होती है, जो अत्यंत ही दुखद है। इस स्थिति से बचाव हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सार्थक एवं प्रभावी प्रयास करके दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है तथा अनावश्यक जनहानि से बचा जा सकता है।
अतः आप अपने ब्लाक परिक्षेत्र में 25 जून से 05 जुलाई 2025 के मध्य अभियान चलाकर ऐसे गढडों को खासकर बस्तियों एवं स्कूलों से 150-200 मीटर की दूरी तक ऐसे गढडों को चिन्हित कर उन्हें भरवा दें यदि भरान करवाना संभव न हो तो बैरीकेडिंग या तारफेंशिग कराकर साथ ही चेतावनी बोर्ड लगाकर ऐसे स्थलों पर प्रवेश वर्जित करा दें तथा इसकी दैनिक सूचना उपायुक्त, श्रम रोजगार को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य मे कोई दुर्घटना प्रकाश मे आती है तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधान की लापरवाही परिलक्षित होती है तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
What's Your Reaction?