हरदोई आईएनए न्यूज़: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मिलाप स्थल का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने वह स्थान भी देखा जहाँ जेल में कृष्ण जन्मआष्टमी की झांकी सजाई गयी थी।
बैरकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों से भोजन की गुणवत्ता व जेल की अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि जेल में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाये। कैदियो को मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन निर्धारित समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाये।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई आईएनए न्यूज़: राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस सी त्रिपाठी, डॉ पंकज मिश्रा व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?