Hardoi News: नियमित जन सुनवाई को लेकर जिलाधिकारी ने कसा शिकंजा, बीडीओ को जन सुनवाई के दौरान कई बार देनी होगी उपस्थिति।
जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए....
हरदोई। जनपद में नई जन शिकायतों के निस्तारण के लिए नई पर्ची व्यवस्था लागू होने के बाद तहसील व ब्लॉक स्तर पर नियमित सुनवाई हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन अलग अलग समय पर मोबाईल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य माध्यम से तहसील व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति ली जाये।
Also Read- Sultanpur News: राणा प्रताप कालेज के एनसीसी कैडेट का अग्निवीर में चयन।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहने के मामले में तहसीलदार उप जिलाधिकारी को, उप जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी को और खण्ड विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को सूचित करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
What's Your Reaction?