Barabanki News: झाड़फूँक के नाम पर बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाला मौलाना गिरफ्तार।
नाबालिक पुत्री पड़ोस में रहने वाला हबीब अहमद....

बाराबंकी। पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान झाड़फूँक के नाम पर बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाले एक मजार के मौलाना के काले कारनामो का अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया। प्रेसवार्ता में कोतवाली नगर पर पीड़ित के पिता ने सूचना दी कि बीते बुधवार की शाम को उसकी नाबालिक पुत्री पड़ोस में रहने वाला हबीब अहमद पुत्र स्व. सईद अहमद, जो झाड़ फूंक का काम करता है। उसके घर बीमार भाई के लिए पानी फुंकवाने (झाड़ फूंक) गई थी। हबीब अहमद उपरोक्त द्वारा पुत्री के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत की। जिसका विरोध करने पर हबीब ने उसे जान से मार देने की धमकी दे डाली। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
महिला अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस टीम को शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। कोतवाली नगर पुलिस टीम ने आरोपी हबीब अहमद पुत्र स्व. सईद अहमद निवासी शाही मस्जिद के पीछे मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने इस दौरान संदेश जारी करते हुए कहा कि आस्था के नाम पर ऐसे बाबाओ और झाड़ फूंक करने वालों से लोगो को बचना चाहिए। अगर किसी बाबा के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






