Hardoi News: जिलाधिकारी ने अधिकारियों की उपस्थिति जानने के लिए लिया वर्चुअल माध्यम का सहारा।
पर्ची व्यवस्था को सभी स्तरों पर कड़ाई से लागू किया जाये....
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जन सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व खण्ड विकास अधिकारियों की उपस्थिति को जाँचने के लिए आज औचक रूप से करीब दस बजे वर्चुअल माध्यम से जोड़ा। जो भी वीसी में नहीं जुड़ा उसको तत्काल फोन कर कारण जानने के निर्देश उन्होंने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को दिए।
वीसी के माध्यम से अधिकांश अधिकारी जनसुनवाई करते दिखायी दिए। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अधिकारियों की इसी प्रकार से औचक उपस्थिति ली जाएगी। पर्ची व्यवस्था को सभी स्तरों पर कड़ाई से लागू किया जाये। शिकायत निस्तारण में पूरी संवेदनशीलता बरती जाये। जिलाधिकारी स्वयं नियमित रूप से आमजन की शिकायतों को सुन रहे हैं। शिकायत क्रमांक के माध्यम से वह निस्तारण की स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Also read- Hardoi: शिवलिंग को खंडित करने वाला शराबी पुलिस हिरासत में
What's Your Reaction?