Hardoi News: बावन ब्लॉक की सोशल आडिट में मिलीं कई खामियां, अब होगी रिकवरी
ग्राम पंचायत बेलहरा में 34960 रुपये, बरसोईया में 2760 रुपये, निजामपुर में 10350 रुपये के वित्तीय विचलन के प्रकरण थे। जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया...
Hardoi News INA.
जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि बावन ब्लॉक की सोशल आडिट में कई ग्राम पंचायतों की वित्तीय अनियमितता के प्रकरणों की अंतिम जांच के बाद अनियमितता करने वाली 7 ग्राम पंचायतों के विरुद्ध कार्रवाई कर रिकवरी की जाएगी। जिला विकास अधिकारी ने बताया वित्तीय वर्ष 2024-25 में संपन्न सोशल आडिट में बावन विकास खंड की तीन ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट के दौरान अभिलेख प्रस्तुत न करने पर वित्तीय विचलन के प्रकरण अभिलेखों के उपलब्ध करवाने पर निस्तारित कर दिए गए हैं। इनमें ग्राम पंचायत बेलहरा में 34960 रुपये, बरसोईया में 2760 रुपये, निजामपुर में 10350 रुपये के वित्तीय विचलन के प्रकरण थे। जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया, दो चरणों में संपन्न सोशल आडिट में सात ग्राम पंचायतों के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के प्रकरण सामने आए थे।
Also Read: बदलाव: 14 व 23 नवंबर को शहर के आईटीआई परिसर में संपन्न होंगे सामूहिक विवाह
जांच के पश्चात वित्तीय अनियमितता की गई धनराशि की वसूली कर सरकारी खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए है। इन ग्राम पंचायतों में बघौरा मल से 1276 रुपये, बेलहरा में 38426 रुपये, मानपुर से 4473 रुपये, सकाहा से पांच हजार रुपये, सहजन से 437 रुपये, गंगोली से 36570 रुपये वसूल करने एवं सरकारी बैंक खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। बावन विकास खंड में आयोजित सोशल आडिट इंट्री बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 सहित पूर्ववर्ती वर्षों के सोशल आडिट के लंबित प्रस्तरों पर सुनवाई हुई थी। सोशल आडिट को लेकर आयोजित विशेष बैठक सहित वित्तीय अनियमितताओं के निस्तारण के कई मौके दिए जाने के बावजूद वित्तीय वर्ष 2023-24 के सोशल आडिट की आपत्तियों का निस्तारण नहीं हो पाया था। ऐसे में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने के बाद संबंधित ग्राम पंचायतों से 85 हजार रुपये की रिकवरी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?