Hardoi News:जिलाधिकारी ने किया आरआरसी सेंटर का निरीक्षण।
उन्होंने कहा कि सेंटर के संचालन को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाये जाएं। इस सम्बन्ध में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय.....
Hardoi News: तहसील समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बेगमगंज संडीला स्थित आरआरसी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक संग्रह यूनिट, पृथक्करण यूनिट, प्रोसेसिंग यूनिट आदि को देखा।
उन्होंने कहा कि सेंटर के संचालन को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाये जाएं। इस सम्बन्ध में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित किया जाये। जिन ग्रामों से ठोस प्लास्टिक अपशिष्ट प्राप्त नहीं हो रहा है, वहाँ के सम्बंधित कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अरूणिमा श्रीवास्तव व डीपीआरओं विनय सिंह उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?