Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से पहले ही संगम क्षेत्र में उमड़ रहे श्रद्धालु, ऊंट की सवारी का उठा रहे लुत्फ।

राजस्थान के जैसलमेर से प्रतापगढ़ और प्रतापगढ़ से प्रयागराज पहुंचे 50 ऊंट, श्रद्धालुओं को संगम की सैर करा रहे रामू, घनश्याम और राधेश्याम .....

Dec 25, 2024 - 18:24
 0  43
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से पहले ही संगम क्षेत्र में उमड़ रहे श्रद्धालु, ऊंट की सवारी का उठा रहे लुत्फ।

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के शुभारंभ को भले ही अभी 15 दिनों से ज्यादा का समय बाकी हो, लेकिन संगम समेत गंगा और यमुना के तटों पर अभी से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। छुट्टी के दिन यहां श्रद्धालु बड़ी तादाद में अपने परिवार समेत संगम स्नान का पुण्य कमा रहे हैं, जबकि महाकुम्भ के चलते घाट पर मौजूद सुविधाओं ने उन्हें पिकनिक मनाने का भी अवसर दे दिया है। इसी क्रम में श्रद्धालु किला घाट से संगम नोज तक ऊंटों की सवारी का भी लुत्फ उठा रहे हैं। राजस्थान के जैसलमेर से आए ये ऊंट इस समय श्रद्धालुओं खासकर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन ऊंटों को इनके मालिकों ने रामू, घनश्याम और राधेश्याम जैसे मनमोहक नाम दिए हैं। 

  • छुट्टी के दिन संगम पर उमड़ रही भीड़

तीर्थराज प्रयागराज में बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी पर संगम पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा रहा। लोग अपने परिवार समेत संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। महाकुम्भ को देखते हुए यहां घाटों पर जोरदार तैयारी चल रही है। खाने पीने की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच तट के करीब रेती और रोड पर ऊंटों की सवारी का भी क्रेज देखने को मिला। ये ऊंट खासतौर पर महाकुम्भ को देखते हुए यहां लाए गए हैं। मूलतः राजस्थान की सवारी माने जाने वाले इन ऊंटों पर बच्चे और महिलाएं सवारी कर पिकनिक जैसा लुत्फ उठा रहे हैं। इन ऊंटों को करीने से सजाया गया ही और इनकी पीठ पर बैठने के लिए गद्देदार सीट का भी प्रबंध किया गया है, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।

Also Read- सुरक्षित महाकुम्भ: महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात, 24 घंटे करेगा पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी।

  • 45 से 50 हजार में खरीदे गए ऊंट

एक ऊंट संचालक ने बताया कि यह ऊंट विशेष रूप से राजस्थान के जैसलमेर से आए हैं। इन्हें प्रतापगढ़ में लगने वाले मेले से यहां लाया गया है। एक एक ऊंट की कीमत 45 से 50 हजार रुपए है। एक बार सवारी करने पर श्रद्धालुओं से 50 से 100 रुपए तक लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए इन ऊंटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इनको नाम भी दिया गया है। किसी का नाम रामू है, किसी का घनश्याम तो किसी का राधेश्याम और सियाराम। खास बात ये है कि ऊंट की सवारी करने पर ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा है। यूपीआई बार कोड का स्कैनर इनके गले और पीठ पर लगा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।