सीतापुर न्यूज़: सौर ऊर्जा प्लांट पर किसानों ने काटा हंगामा,मुख्य गेट पर जड़ा ताला।
- थाना क्षेत्र के खाजा डाबर में जमीन का किराया ना मिलने से किसान हुए अक्रोशित
पिसावां/सीतापुर। थाना क्षेत्र के खाजाडाबर गांव में स्थित सौर ऊर्जा पावर प्लांट कंपनी द्वारा स्थानीय किसानों की लगभग साठ एकड़ भूमि किराए पर एग्रीमेंट के आधार पर ली गई थी। किसान उपेंद्र सिंह, रामदेव, पदमा देवी, मनोज सिंह,
रामदयाल, अजमल, सुरेश, रामदुलारे, रामलोटन, सर्वेश, उत्तम कुमार, इंद्रपाल, सुरजीत आदि किसानों ने बताया कि एग्रीमेंट में हम लोगों को एक वर्ष का अग्रिम भुगतान करने को कहा गया था।साथ ही फिर प्रत्येक वर्ष की शुरुआत के 3 महीने में पूरे वर्ष भर का किराया देने की बात कही गई थी।किसानों द्वारा आरोप लगाया गया कि हम लोगों को पैसा नहीं मिल रहा है।
सौर ऊर्जा कंपनी द्वारा हम लोगों को एग्रीमेंट के अनुसार पैसों का भुगतान किया जाए। कंपनी ने यह भी कहा था कि अगर किसी भी समय किसी को आपात स्थिति में शादी के लिए या बीमारी के लिए अग्रिम धनराशि की आवश्यकता होगी तो कंपनी दे देगी।
किंतु कंपनी द्वारा निर्धारित किराया ही समय से नहीं दिया जा सका है।प्लांट इंचार्ज विजय कुमार पांडे ने बताया कि हमारी जानकारी के मुताबिक किसानों का कोई भी पैसा शेष नहीं है।किसानों को एडवांस में किराया चाहिए उसकी प्रक्रिया चल रही है।तीन दिनों के अंदर बुधवार तक इसका निस्तारण कंपनी द्वारा कर दिया जाएगा।प्लांट इंचार्ज के आश्वासन के बाद किसान शांत होकर घरों को लौट गए।
What's Your Reaction?