Hardoi: एसपी के आदेश पर 81 स्थानों पर 1095 संदिग्धों की जांच, 30 को हिदायत देकर छोड़ा
कुल 81 स्थानों पर 1095 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 30 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया।

Hardoi News INA.
बुधवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश पर पुलिस द्वारा अपऱाध/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा पर्य़ाप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों/बाजारों मे पैदल गश्त की गयी।
जिस दौरान कुल 81 स्थानों पर 1095 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 30 व्यक्तियों को थाने पर लाकर आवश्यक हिदायत देकर छोड़ा गया। जनपद में सुगम यातायात बनाए रखने के उदेश्य से 09 स्थानों से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।
What's Your Reaction?






