Hardoi: वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जल्द बनेगा शाहाबाद-अनंगपुर-धानी नगला मार्ग
शाहाबाद, बेझा, बासितनगर, अनंगपुर, सुल्तानपुर, धानीनगला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिल जाएगी।
Hardoi News INA.
जल्द ही वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद शाहाबाद-अनंगपुर-धानी नगला मार्ग को 05.50 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। 24.550 किलोमीटर लंबे मार्ग के 15 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। यह बात अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रथम सुमंत कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि शाहाबाद, बेझा, बासितनगर, अनंगपुर, सुल्तानपुर, धानीनगला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिल जाएगी। बात दें कि राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रस्ताव पर शाहाबाद-अनंगपुर-धानी नगला मार्ग की व्यय वित्त समीक्षा पूर्ण हो गई है। स्वीकृति मिलने के बाद शाहाबाद-अनंगपुर-धानी नगला मार्ग का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?