Hardoi: मोबाइल टॉवर से सामान चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार
विवेचना के दौरान प्रकाश में आये नागेंद्र सिंह व नेत्रपालको चोरी के सामान व 21,000 रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया।
Hardoi News INA.
थाना माधौगंज पुलिस ने मोबाइल टॉवर से सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते 10 सितंबर को राकेश द्विवेदी निवासी गांव भरोदा मझवारी थाना सफीपुर उन्नाव ने माधौगंज थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि किसी के द्वारा गांव रुकनापुर में लगे मोबाइल टॉवर से अजना सहित अन्य उपकरण चोरी कर लिए गए हैं। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये नागेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव बल्लिया थाना फत्तेगंज पश्चिमी जनपद बरेली व नेत्रपाल पुत्र श्रीपाल निवासी गांव अशोक बिहार कॉलोनी थाना सदर जनपद शाहजहांपुर को चोरी के सामान व 21,000 रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी मोबाइल टॉवर से सामान चोरी करके बेंच देते थे और प्राप्त धन को आपस में बांट लेते थे।
What's Your Reaction?