हरदोई न्यूज़: नवजात बच्चे को बेचने वाले कथित डाक्टर का अस्पताल किया सीज, अस्पताल का नहीं था लाइसेंस।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल किया सीज, नवजात बच्चे को बेचने का वीडियो हुआ था वायरल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पतालों से मिले सबूत को कब्जे में कर अस्पताल को सीज कर दिया है।
शाहाबाद\हरदोई जनपद में कथित डॉक्टर द्वारा बच्चा तस्करी की बातचीत करने के वायरल हुए वीडियो के बाद हड़कंप मचा हुआ हैं। प्रभारी सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शाहाबाद कोतवाली में संबंधित डॉक्टर के विरोध अभियोग पंजीकृत कराया है।
पुलिस द्वारा पूरे मामला की जांच को शुरू कर दी गई है। 8 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कथित डॉक्टर एक नवजात बच्चे को दूसरे को बेचने की बात करता सुनाई पड़ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की नींद टूटी और स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कथित डॉक्टर के अस्पताल पर जाकर छापेमारी की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम जब अस्पताल पहुंची तो उसके होश उड़ गए। अस्पताल में ही डॉक्टर का निवास था और मरीज का उपचार किया जा रहा था। अस्पताल का लाइसेंस भी नहीं था।
कथित डॉक्टर द्वारा आयुर्वेदिक के साथ एलोपैथिक का इलाज किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल से से मिले सबूतों को कब्जे में करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया गया।
What's Your Reaction?