कन्नौज न्यूज़: बिच्छू गैंग के सदस्यों ने चार लोगों की बेरहमी से पिटाई, उपचार के दौरान एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस।

Jun 22, 2024 - 14:47
 0  197
कन्नौज न्यूज़: बिच्छू गैंग के सदस्यों ने चार लोगों की बेरहमी से पिटाई, उपचार के दौरान एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस।

रिपोर्ट- Raees khan
कन्नौज की  गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय बिच्छू गैंग के सदस्यों ने चार लोगों की वेरहमी से पिटाई कर दी। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो जाने से परिजनों मे आक्रोश फैल गया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन का छापेमारी शुरू की है। 

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी अरबाज अपने  साथियों के साथ गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इंदुईया गंज मार्ग पर स्थापित स्विमिंग पूल में नहाने गया था। इस दौरान बिच्छू गैंग के सदस्य नहाने पहुंचे थे नहाने के दौरान किसी बात पर विवाद हो जाने पर बिच्छू गैंग के सदस्यों ने अरबाज व उसके साथियों की लोहे की राठो और लाठी डंडों से वेरहमी से पिटाई कर दी।

जिससे अरबाज और उसके साथी घायल हो गए थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था  अरबाज की हालत चिंताजनक होने पर उसे कानपुर भेजा गया रास्ते में उसकी मौत हो जाने के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया घटना की सूचना मिलती ही पुलिस सक्रिय हुई परिजन शब लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।

जहां पर पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर  सब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया पुलिस ने दो नाम जद सहित 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।