उन्नाव न्यूज़: मैं चाहे जो करू मेरी मर्जी- राशन की जगह लोहे के बांट से तौल की जा रही, वीडियो वायरल। 

Aug 19, 2024 - 16:59
Aug 19, 2024 - 17:01
 0  158
उन्नाव न्यूज़: मैं चाहे जो करू मेरी मर्जी- राशन की जगह लोहे के बांट से तौल की जा रही, वीडियो वायरल। 

उन्नाव न्यूज़: सरकारी लाभ आमजन को पूरा व सुगमता से मिल सके जिसको लेकर सरकार डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर रही है किंतु अपने रसूख व वर्चस्व के चलते कुछ माफिया किस्म के लोग सभी नियमों दरकिनार कर भ्रष्टाचार को जीवंत बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है इसी क्रम में एक राशन दुकानदार द्वारा लाभार्थी को राशन देने के लिए डिजिटल मशीन में अंगूठा लगवा रहा है जबकि राशन की जगह लोहे के बांट से तौल की जा रही है यह वीडियो बांगरमऊ के गांव साईपुर सगौडा का होने का दावा किया जा रहा है 18 अगस्त  रविवार को राशन वितरण के दौरान एक ग्रामीण द्वारा चुपके से वीडियो बना लिया गया।

इसे भी पढ़ें:- एक ऐसे ऐतिहासिक विस्मृत स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कैप्टन रामसिंह थापा का जिन्होंने रची थी राष्ट्रगान की मूल धुन -

ग्रामीणों के अनुसार साईपुर सगौडा, छतरापुर व जीरिकपुर तीन राशन की दुकानों पर एक वर्चस्ववादी व्यक्ति का कब्जा है यह तीनो दुकानें अलग अलग नामों से संचालित हो रही है जबकि इसका संचालन एक ही व्यक्ति करता चला आ रहा इन सभी दुकानों पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कही जा रही है वही इन दुकानों का मुख्य किरदार वर्तमान समय एक जनप्रतिनिधि व रसूखदार है जिससे ग्रामीण किसी तरह का खुलकर विरोध करने से डरते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।