बाराबंकी न्यूज़: लावारिस में दफन शव खोदकर निकालने के बाद हुई शिनाख्त।
बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बीती 11 तारीख को सड़क दुर्घटना में मृत हुए लावारिस वृद्ध के शव का शिनाख्त अवधि पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा दफनाया गया। जिसके कुछ दिनों बाद परिजनो ने फोटो से शिनाख्त की तब कब्र से शव निकाल कर परिजनो अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाढू चौहान (90) ग्राम चंद्रपूरी मजरे लिलौली थाना बड्डूपुर निवासी था। बीती 11 जुलाई तारीख को पोते रविंद्र ने बाइक से देवा में छोड़ दिया था। जिसके बाद में अकेले मैजिक से देवा से कोई अन्य सवारी करके सद्दीपुर में उतरने के बाद पैदल हलधर नगर ग्राम पंचायत अटवा निकला था। वही अज्ञात वाहन ने पेट्रोल पंप के पास टक्कर मारी अज्ञात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इसे भी पढ़ें:- अयोध्याधाम न्यूज़: सावन के प्रथम सोमवार को हर-हर महादेव के नारे से गूंजी रामनगरी।
बीती 17 जुलाई को 72 घंटे बीतने के बाद पोस्टमार्टम हुआ और लावारिस में दफनाया गया था। मृतक के भाई रमाकांत ने 19 तारीख को चित्र से पहचाना। जिसके बाद पुलिस ने पहने हुए कपड़े और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतक के भाई के हवाले किया।
What's Your Reaction?