Hardoi News: नाइट कांबिंग गश्त ऑपरेशन में 35 निगरानी बदमाशों और 74 गुंडों की हुई चैकिंग, वारंट भी किए गए तामील। 

नाइट कांबिंग ऑपरेशन (night combing operation) के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुडा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई है कि यदि वह किसी भी आपराधिक ....

Feb 14, 2025 - 21:21
 0  27
Hardoi News: नाइट कांबिंग गश्त ऑपरेशन में 35 निगरानी बदमाशों और 74 गुंडों की हुई चैकिंग, वारंट भी किए गए तामील। 

नवनीत कुमार राम जी

Hardoi News: नाइट कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुडा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई है कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में कोतवाल विद्यासागर पाल ने सभी हल्का प्रभारियों को वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। कस्बे के उपनिरीक्षक मोहर सिंह ने इरशाद मोहल्ला नागर को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल विद्यासागर पाल ने अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते बृहस्पतिवार की रात को लेना पडरवा,  सहादत नगर ,राभा , जहानी  खेड़ा नाइट कांबिग ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान वारंटियों और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज जादौनने भी  थाना प्रभारी  को निर्देश दिए थे। सभी थानों में स्थायी वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार अपराधियो और इनामी बदमाशों के साथ ही अन्य वांछित अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की। 

Also Read: Hardoi News: मातृ-पितृ पूजन दिवस पर बच्चों ने लिया भारतीय संस्कृति को बनाए रखने का लिया संकल्प, बच्चे बोले हर दिन हो माता - पिता का दिवस।

  • 35 निगरानी बदमाशों और 74 गुंडों की हुई चैकिंग

नाइट कांबिंग ऑपरेशन बदमाशों के घर जाकर चेकिंग की गई। इस दौरान 8 जेल रिहाई वाले आरोपियों की भी चेकिंग की गई। पुलिस टीमों द्वारा कस्बा व देहात क्षेत्र के गली मोहल्लों में घूमकर गुण्डों, बदमाशों के घरों पर जाकर चेकिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक गुडा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई है कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।