Hardoi News: नाइट कांबिंग गश्त ऑपरेशन में 35 निगरानी बदमाशों और 74 गुंडों की हुई चैकिंग, वारंट भी किए गए तामील।
नाइट कांबिंग ऑपरेशन (night combing operation) के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुडा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई है कि यदि वह किसी भी आपराधिक ....

नवनीत कुमार राम जी
Hardoi News: नाइट कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुडा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई है कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में कोतवाल विद्यासागर पाल ने सभी हल्का प्रभारियों को वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। कस्बे के उपनिरीक्षक मोहर सिंह ने इरशाद मोहल्ला नागर को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल विद्यासागर पाल ने अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते बृहस्पतिवार की रात को लेना पडरवा, सहादत नगर ,राभा , जहानी खेड़ा नाइट कांबिग ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान वारंटियों और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज जादौनने भी थाना प्रभारी को निर्देश दिए थे। सभी थानों में स्थायी वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार अपराधियो और इनामी बदमाशों के साथ ही अन्य वांछित अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की।
- 35 निगरानी बदमाशों और 74 गुंडों की हुई चैकिंग
नाइट कांबिंग ऑपरेशन बदमाशों के घर जाकर चेकिंग की गई। इस दौरान 8 जेल रिहाई वाले आरोपियों की भी चेकिंग की गई। पुलिस टीमों द्वारा कस्बा व देहात क्षेत्र के गली मोहल्लों में घूमकर गुण्डों, बदमाशों के घरों पर जाकर चेकिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक गुडा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई है कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






