Ayodhya News: श्रद्धालुओं से अवैध वसूली कर किया जा रहा आस्था का दोहन, इस बार स्थानीय लोगों ने पकड़ा

चंपत राय ने कहा, मेरे जानने वाला विदेश का नागरिक ने 2 हजार रुपए देकर रामलला (Ramlala) के दर्शन किए। अयोध्या में किसी भी मंदिर में कभी भी पैसा लेकर दर्शन करने की कोई परंपरा नहीं...

Feb 14, 2025 - 21:08
 0  30
Ayodhya News: श्रद्धालुओं से अवैध वसूली कर किया जा रहा आस्था का दोहन, इस बार स्थानीय लोगों ने पकड़ा

By INA News Ayodhya.

रामलला (Ramlala) के दर्शन में अवैध धन उगाही के खेल का खुलासा करते हुए मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुगम दर्शन व वीआइपी दर्शन से बचें और सामान्य व्यवस्था मे रामलला (Ramlala) के दिव्य दर्शन करें। पुलिस प्रशासन आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

चंपत राय ने कहा, मेरे जानने वाला विदेश का नागरिक ने 2 हजार रुपए देकर रामलला (Ramlala) के दर्शन किए। अयोध्या में किसी भी मंदिर में कभी भी पैसा लेकर दर्शन करने की कोई परंपरा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि देश और भारत के बाहर रहने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है कि सामान्य जन के रूप में रामलला (Ramlala) दर्शन करने की योजना बनाएं।

Also Read: Hardoi News: दिव्यांग बेटी का सहारा बने DM, योजनाओं का लाभ देने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए

1 घंटे में प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक बहुत सहजता से भगवान के दर्शन होंगे। इतना ही नहीं, बाहरी जगहों से आने वाली श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए गंतव्य तक पहुँचाने के नाम पर भी उनसे पैसे ऐठने के मामले सामने आ रहे हैं।

बीकापुर मिलिट्री ग्राउंड में रुकी बाहरी श्रद्धालुओं की गाड़ियों को तेंदुआ माफी गांव के कुछ युवकों द्वारा 2000 से 3000 रुपये लेकर पिछले रास्ते से निकालने का मामला सामने आया है। जब इस अवैध वसूली की सूचना पुलिस को मिली तो बीकापुर कोतवाली के उप निरीक्षक एस.एन. सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

Also Read: Bajpur News: शादी समारोह में फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य युवक भागने में सफल रहे। बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बालक रूप में रामलला (Ramlala) की सेवा होती है। मंदिर में विराजमान राम लला के 14 घंटे दर्शन जारी रहते हैं। राम मंदिर में पैसा लेकर टाइम स्लॉट देने की कोई व्यवस्था नहीं है।

राम भक्तों के साथ रामनगरी में कुछ दुर्घटनाएं हुए हैं जिसकी सूचना मिली है। सच्चाई का पता तभी लगेगा जब पुलिस और गुप्तचर विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। कोई व्यक्ति पैसा लेकर दर्शन कर रहा है तो समझ लीजिए आपके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। चंपत राय ने राम भक्तों से अपील करते हुए कहा धोखाधड़ी से राम लला के ट्रस्ट का कोई संबंध नहीं है। लगभग 150 फीट दूर से ही रामलला (Ramlala) के दर्शन शुरू हो जाते हैं। ज्यादा भीड़ होने पर भी रामलला (Ramlala) के दर्शन में सवा घंटे से ज्यादा नहीं लगता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow