हरदोई न्यूज़: पी.एम.श्री प्रा.वि.मुजाहिदपुर बावन हरदोई में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
हरदोई। इं प्र अ. स्नेह सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्नेह सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। स्वतंत्रता के लिए बलिदानियों के द्वारा दिए गए बलिदान का स्मरण कराते हुए देशप्रेम के भाव को सर्वोपरि बताया। हमें सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली।
सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर मां शारदे को नमन कर महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। ध्वजारोहण के साथ समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर ए आर पी. निरुपमा सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य, समस्त छात्र -छात्राएं, शिक्षिकाएं , ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
What's Your Reaction?