Hardoi News: ढाबे पर वर्दी का रौब दिखाने वाला दरोगा निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई, दिए कड़े निर्देश।

पुलिस अधीक्षक ने ढाबे पर बावर्दी बैठ कर शराब के घूंट के साथ खाना खाने और बाद में रुपए मांगने पर वर्दी का रौब गांठने वाले दरोगा को निलंबित

Sep 7, 2024 - 14:49
 1  158
Hardoi News: ढाबे पर वर्दी का रौब दिखाने वाला दरोगा निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई, दिए कड़े निर्देश।

हरदोई। एक्शन में आए पुलिस अधीक्षक ने ढाबे पर बावर्दी बैठ कर शराब के घूंट के साथ खाना खाने और बाद में रुपए मांगने पर वर्दी का रौब गांठने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया है। 

दरअसल थाना पाली पर तैनात उ0नि0 मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह के द्वारा ढाबे पर बैठकर शराब का सेवन करने व खाना खाने के पश्चात खाने के पैसे न देने के संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहाबाद द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0नि0 मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है ।

उनकी जांच रिपोर्ट आने पर एसपी ने फौरी कार्रवाई करते हुए एसआई मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को निलंबित कर दिया और उसके बाद की शुरुआती जांच सीओ (लाइन) अंकित मिश्रा को सौंपते हुए उनसे 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है। एसआई की इस हरकत से एक्शन में आए एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमें में सन्नाटा है।

इसे भी पढ़ें:- Lucknow News: योगी सरकार में रौशन हो रही महिलाओं की जिंदगी- नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बना रही सीएम योगी की 'विद्युत सखी योजना'।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।