शाहजहांपुर न्यूज़: सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार ने मंत्रीगणों से भेंट कर भारत सरकार में मंत्री बनाए जाने पर दी बधाई।
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। आज नई दिल्ली में सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने मंत्रीगणों से भेंटकर भारत सरकार में मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मिथिलेश कुमार कठेरिया ने आज नई दिल्ली में हरदीप सिंह पुरी को पुनः भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री बनने पर पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
तत्पश्चात सांसद राज्यसभा ने जितिन प्रसाद को भारत सरकार में वाणिज्य उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री पंकज चौधरी को भारत सरकार में पुनःवित्त राज्यमंत्री तथा बीएल वर्मा को भारत सरकार में उपभोक्ता संरक्षण, भोजन वितरण एवं सामाजिक न्याय राज्यमंत्री बनाए जाने पर पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई देते है। आपकी अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का ''नव उत्थान'' हुआ है। गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है।
What's Your Reaction?