मसूरी: प्रशासन के आश्वासन के बाद पटरी व्यापारियों का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त
मसूरी।
प्रशासन के आश्वासन के बाद मसूरी पटरी व्यापारियों का अनिश्चित कालीन धरना समाप्त हो गया है प्रशासन द्वारा अगले 7 तारीख से पहले पटरी व्यापारियों के साथ सभी संबंधित अधिकारियों के साथ टेबल टॉप वार्ता की जायेगी और पटरी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कर उनको माल रोड पर प्रशासन द्वारा चिन्हित जगह पर नियमानुसार बैठाया जाएगा जिससे उनको रोजी रोटी का साधन उपलब्ध हो सके।
मसूरी नायब तहसीलदार कमल राठौर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और पटरी व्यापारियों से कहा की प्रशासन उनके साथ है और उनको व्यवस्थित किया जाने को लेकर एसडीएम मसूरी डॉ दीपक सैनी द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा की लिस्ट पालिका प्रशासन द्वारा बनाई गई उसको टेबल टॉप बैठक पर सार्वजनिक की जाएगी उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा माल रोड पर पटरी व्यापारियों के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है और दिया अनुसार पुराने पटरी व्यापारियों को बैठाया जाएगा
मसूरी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि मोहन पेट वाले कहा कि कैप्टन बंटी लगातार प्रशासन से वार्ता कर मसूरी के पटरी व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाने को लेकर कार्य कर रहे हैं और जल्द 2017 और 15 की लिस्ट के अनुसार पटरी व्यापारियों को माल रोड पर बैठने की जगह दी जाएगी
पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि उनके कार्यकाल 2017 में पटरी व्यापारियों की स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से सभी पटरी व्यापारियों का वेरिफिकेशन कर लिस्ट बनाई गई थी और इस लिस्ट के अनुसार सभी पटरी व्यापारियों को माल रोड पर व्यवस्थित किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए नई लिस्ट बनाई गई है जो गलत है ऐसे में पुराने लोगों को माल रोड पर बैठने की अनुमति दी जानी चाहिए जबकि नए लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए
मसूरी पटरी व्यापारी अध्यक्ष रामकिशन राही ने कहा कि प्रशासन और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधिमंडल मोहन पेटवाल के आश्वासन के बाद उनका आनिश्चित कालीन धरना समाप्त कर दिया गया है उन्होंने कहा कि पटरी व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करा दिया गया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि टेबल टॉप बैठक में न्याय उचित तरीके से सभी पटरी व्यापारियों को रोजगार करने के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे और माल रोड पर पटरी लगाने दी गई
रिपोर्ट: सुनील सोनकर
What's Your Reaction?