हरदोई न्यूज़: 13 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
हरदोई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरन के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर मंगलवार को जनपद न्यायाधीश सिंह द्वारा जिले के समस्त बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको के ऋण संबंधी मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने के संबंध में समस्त बैंक अधिकारियों को जिला जज द्वारा निर्देश दिए गए। जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको के ऋण संबंधी मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जा सके।
बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जिला जज हेमेन्द्र कुमार सिंह, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक (बैंक ऑफ इण्डिया) अरविंद रंजन, आर्यावर्त बैंक से विपुल कुमार सिंह, स्टेट बैंक से हरिनाम सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से अमित कुमार त्रिपाठी, आईसीआईसीआई बैंक से भानू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?