कानपुर न्यूज़: नॉर्दन सेंट्रल रेलवे जीएम ने कानपुर के स्टेशनों के किया दौरा, अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकरण और विस्तार का काम जारी। 

Jul 25, 2024 - 16:43
 0  12
कानपुर न्यूज़: नॉर्दन सेंट्रल रेलवे जीएम ने कानपुर के स्टेशनों के किया दौरा, अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकरण और विस्तार का काम जारी। 
उपेंद्र चंद्र जोशी ( उत्तर रेलवे जीएम )

कानपुर आये एनसीआर रीज़न के जरनल मैनेजर उपेंद्र चन्द्र जोशी ने आज कानपुर सेंट्रल समेत गोविंदनपुरी, और पनकी धाम स्टेशनों के निरीक्षण किया । 

आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के दायरे में देश के किसी भी मंडल के सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन आते हैं । उत्तर रेलवे के अंतर्गत केवल यूपी में कुल 44 रेलवे स्टेशन हैं ।इनमें से 40 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत तेजी से कायाकल्प कराया जा रहा है । अगले साल जून माह तक यह सभी 40 स्टेशन हाइटेक सुविधाओं से लैस कर दिए जाएंगे, यहां पर यात्रियों को तमाम ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो अभी तक स्टेशनों पर नहीं मिलती थीं ।

इसे भी पढ़ें:-  कानपुर न्यूज़: पवित्र सावन मास में हिंदू मुस्लिम एकता पर फिर से 51000 महादेव के निशुल्क टैटू वितरण का संकल्प लिया गया।

इन 40 स्टेशनों में कानपुर के तीन स्टेशन भी शामिल हैं । सभी स्टेशनों पर तेजी से काम हो रहा है । इसी कड़ी में आज उत्तर रेलवे के जीएम उपेंद्र जोशी ने तीनों स्टेशनों के दौर किया और काम की प्रगति देखी । उन्होंने बताया कि पनकी धाम स्टेशन और गोविंद पुरी स्टेशन अपने तय समय पर काम पूरा करने जा रहे है, वहीं कानपुर सेंट्रल भी जल्द ही नई सुविधायों के साथ इनमे शामिल हो जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।