हरदोई। आइए गौरवशाली स्थल - रुइया किला स्मारक पर एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाए l
हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सभी देशों के लोगों से अपील की है कि वो अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। इसी कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आइए जनपद के सबसे गौरवशाली स्थल, रुईया किला स्मारक पर एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाएl यही है राजा नरपति सिंह की शौर्य भूमि 1857, जहां पर मुख्य अतिथि अजीत सिंह "बब्बन" जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हरदोई, दिनाँक-6 .7.2024, दिन -शनिवार, समय 09 बजे प्रातः रुइया स्मारक स्थल। रुईया पर्यावरण प्रेमी, विचार परिवार, एवं समस्त देश भक्त सादर आमंत्रित हैं l
एक व्यक्ति,एक वृक्ष -
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के अपेक्षा अनुसार यह कार्यक्रम हमें इस बात का संदेश देता है की सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम, आगे उन्होंने कहा कि यदि हम मानव पेड़ों का उपकार भूल गए तो आने वाले समय में बहुत पछतावा होगा। क्योंकि मां के बाद उसके समान ही संरक्षण हमें पेड़ों से मिलता है।
What's Your Reaction?