Political News: ओवैसी ने मुसलमानो को लेकर किया ट्वीट, लिखा- मुसलमान को देश में बना दिया गया अछूत।

देश की मुसलमान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से चिंता जाहिर की है। अबकी बार उन्होंने ट्विटर अकाउंट....

Oct 21, 2024 - 13:26
Oct 21, 2024 - 13:28
 0  52
Political News: ओवैसी ने मुसलमानो को लेकर किया ट्वीट, लिखा- मुसलमान को देश में बना दिया गया अछूत।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमान को लेकर एक ट्वीट किया और उसमें मुसलमान को लेकर एक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश में लगातार ऐसे हालात बनते जा रहे हैं जिसमें मुसलमान अछूट बनता जा रहा है।

  • मुसलमानों के बारे में ओबीसी ने जताई चिंता

देश की मुसलमान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से चिंता जाहिर की है। अबकी बार उन्होंने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें लिखा है कि मुसलमानों को भारत में अछूत बना दिया गया है। उत्तराखण्ड के चमोली में 15 मुसलमान परिवारों का सामूहिक बहिष्कार किया जा रहा है। चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है के 31 दिसंबर तक मुसलमानों को चमोली छोड़ देना होगा। अगर मकान मालिक मुसलमानों को घर देंगे तो 10 हजार का जुर्माना देना होगा। आगे कहा कि यह वही उत्तराखंड है जहां की सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की बात कही है। क्या चमोली में रहने वाले मुसलमान को इस कोर्ट के तहत सम्मान मिलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरब देशों में पहुंचकर मुसलमान को गले लगाते हैं क्या वह चमोली की मुसलमान को गले लगाएंगे? उन्होंने इस तरीके के कई सवाल बीजेपी सरकार से पूछे हैं।

Also Read- Jharkhand News: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद झारखंड चुनाव मे शक्ति सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी

  • यूपी चुनाव में ओवैसी देंगे इस पार्टी के साथ

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिलकर यहां चुनाव लड़ सकती है। वहीं समाजवादी पार्टी के तरफ से छह उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है। वहीं अगर बात की जाए ओवैसी की तो उन्होंने साफ कह दिया है कि वह अपनी डॉ. पल्लवी पटेल (अपना दल, कमेरावादी) के साथ मिलकर ये चुनाव लड़ेंगे। हमारे उत्तर प्रदेश प्रमुख ने मुझसे कहा है कि हम दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी सीटों पर पल्लवी पटेल फैसला करेंगी। हम ये उपचुनाव मिलकर लड़ेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी का कहना है कि वह उपचुनाव की सभी सीटों पर कब्जा करेगी और कमल खिलाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।