Political News: मंच पर खड़े होकर पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

Nov 9, 2024 - 13:54
 0  56
Political News: मंच पर खड़े होकर पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह लोग देश की जनता को गुमराह करने का काम करते हैं।

  • जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे पीएम मोदी

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरो के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से अपनी प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। ऐसा ही कुछ प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की 2014 से आप लोगों ने हमारी पार्टी को बहुत प्यार दिया है। इसीलिए देश में तीसरी बार में प्रधानमंत्री बना हूं। देश की जनता ने मेरा पूरा साथ दिया है और मैं देश की जनता के लिए मरते दम तक काम करता रहूंगा।  आगे कहा कि कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो आप लोगों का कभी भी भला नहीं होने देना चाहते हैं। इसीलिए मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग हमारी पार्टी के प्रत्याशी को वोट दें।

  • आपस में लड़ाने का काम करती कांग्रेस

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने धुले और नासिक में जनसभा को संबोधित करते हुए। कहा कि मैं आपको बता दूं कि कांग्रेस हमेशा लोगों को जातियों में बांटने का काम करती रही है। यह पार्टी एक जाति को दूसरी जाति तो दूसरी जाति को तीसरी जाति से लड़ाने का काम करती है। ये खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों-पिछड़ों, आदिवासियों को आगे बढ़ता हुआ नहीं देख सकती है। यही कांग्रेस का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय बाबा साहब अंबेडकर ने बहुत कोशिश की कि शोषितों-वंचितों को आरक्षण मिले, लेकिन नेहरू जी अड़े हुए थे कि किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जाए।

Also Read- Political News: राज ठाकरे को अबू आजमी ने दी चेतावनी, बोले- हिम्मत हो तो पहले पुलिस हटाए फिर हटाकर दिखाएं लाउडस्पीकर।

लेकिन कांग्रेस हमेशा से चाहती है कि आरक्षण आदिवासियों को दिया जाए। इसीलिए मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग कांग्रेस को वोट ना दें। वही महा विकास आघाडी को लेकर कहा कि गाड़ी में ड्राइवर सीट को लेकर झगड़ा है। कुछ लोगों की राजनीति का आधार केवल लूट है। इनकी गाड़ी में न पहिया है और न ही ब्रेक है। मैं जानता हूं कि अगर यह सत्ता में आए तो सभी विकास कार्य को ठप कर देंगे। ऐसे में आप लोगों को सावधान रहना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।