Political News: राज ठाकरे को अबू आजमी ने दी चेतावनी, बोले- हिम्मत हो तो पहले पुलिस हटाए फिर हटाकर दिखाएं लाउडस्पीकर।

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आपत्तिजनक बयान बाजी अब तेज होते हुए दिखाई दे रही है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के द्वारा ....

Nov 9, 2024 - 13:26
Nov 9, 2024 - 13:45
 0  33
Political News: राज ठाकरे को अबू आजमी ने दी चेतावनी, बोले- हिम्मत हो तो पहले पुलिस हटाए फिर हटाकर दिखाएं लाउडस्पीकर।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

राज ठाकरे के द्वारा सरकार बनने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के बयान पर अबू आजमी ने पलट बार किया है। उन्होंने कहा है कि अगर राज ठाकरे में हिम्मत है तो वह पहले पुलिस को हटाए फिर उतार कर दिखाएं लाउडस्पीकर।

  • राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर दिया था बयान

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आपत्तिजनक बयान बाजी अब तेज होते हुए दिखाई दे रही है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के द्वारा एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा गया था कि अगर उनके गठबंधन की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने का काम करेंगे। ऐसा 48 घंटे के अंदर हो जाएगा। राज ठाकरे कि बयान पर बयानबाजी भी तेज हो गई है।समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र से प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने उन पर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा है कि मैं राज ठाकरे को चुनौती देता हूं। अगर वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाना चाहते हैं। तो सबसे पहले उनको पुलिस को हटाना होगा। फिर उसके बाद देखते हैं की मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर कौन हटवा पाता है।

Also Read- Deoband News: जीएसटी टीम की छापामारी से सराफा बाजार में मचा हड़कंप

  • अबू आजमी बोले MVA कोई मुस्लिम लीग नहीं

अबू आजमी ने कहा कि लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है की महा विकास आघाडी मुसलमानों की पार्टी है।ऐसा गलत है। क्योंकि इसमें कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे, एनसीपी शरद पवार और समाजवादी पार्टी शामिल है। देश के लोग हैं जो भारतवंश के ही रहने वाले हैं, उनको सपोर्ट दिया जा रहा है तो क्या गलत है? ये कोई मुसलमानों की पार्टी नहीं है, जिन लोगों ने हम पर जुल्म ज्यादती की वह हमसे वोट की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं? जिहाद नाम का कितना गलत इस्तेमाल करोगे आप?

वही ऊंची कुर्सी पर बैठे देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ऐसी बातें करेंगे तो यह बिल्कुल गलत हैं। क्योंकि हर आदमी का अपना मन है वह किसी को भी बोट कर सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर कहा कि ऐसे लोग देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं इनको जल्द से जल्द सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना जरूर पड़ेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।