Deoband News: जीएसटी टीम की छापामारी से सराफा बाजार में मचा हड़कंप
कई व्यापारियों के पास इसका लाइसेंस नहीं मिला। इतना ही नहीं व्यापारियों के पास जीएसटी संबंधी दस्तावेज की पूछताछ की। इस दौरान व्यापारिक संगठनों के ...
- व्यापारियों के पास हॉलमार्क के लाइसेंस एवं जीएसटी नबंर होना चाहिए। अन्यथा इसके बिना व्यापार करना कानूनी जुर्म है।मिश्रा
- व्यापारी नेताओं ने टीम को जल्द ही सभी व्यापारियों द्वारा दस्तावेज पूर्ण कर लिए जाने का दिया आश्वासन
Deoband News INA.
सराफा बाजार में स्वर्णकारों के यहां शुक्रवार को अचानक पहुंची टीम ने हॉलमार्क और जीएसटी सहित लाइसेंस संबंधी दस्तावाज चैक करने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान नगर उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष सहित अन्य व्यापारियों ने टीम से वार्ता की। शुक्रवार को श्रीकांत मिश्रा के नेतृत्व में जीएसटी और हॉलमार्क की जांच को टीम सराफा बाजार में सराफा व्यापारियों के यहां पहुंची। टीम के आने की सूचना के बाद सराफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने व्यापारियों के यहां बने आभूषण पर हॉलमार्क चैक किया तो कई व्यापारियों के पास इसका लाइसेंस नहीं मिला। इतना ही नहीं व्यापारियों के पास जीएसटी संबंधी दस्तावेज की पूछताछ की।
इस दौरान व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए। नगर उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष मनोज सिंघल पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग सहित सभासद एवं अधिवक्ता विपिन त्यागी ने टीम से वार्ता प्रारंभ की। इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे श्रीकांत मिश्र ने बताया कि स्वणकार व्यापारियों के पास हॉलमार्क के लाइसेंस एवं जीएसटी नबंर होना चाहिए। अन्यथा इसके बिना व्यापार करना कानूनी जुर्म है। नगर उद्योग व्यापार संगठनके अध्यक्ष मनोज सिंघल ने टीम को आश्वस्त किया कि सभी व्यापारी मार्च माह से पूर्व ही जीएसटी और हॉलमार्क का लाइसेंस लेलेंगे।बताया कि देवबंद में दस सराफा कारोबारियों के पास ही जीएसटी और हॉलमार्क का लाइसेंस है।
What's Your Reaction?