Maharashtra News: लाउडस्पीकर को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस का आया बयान, बोले- रात में इतने बजे तक बंद रहे लाउडस्पीकर।
देश में अक्सर लाउडस्पीकर को लेकर कई बयान सामने आते रहे हैं खासतौर पर मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को लेकर बयान बाजी देखी जाती रही है। लेकिन एक...

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर एक बार फिर से आवाज उठी है। तो इस पर प्रदेश सरकार का बयान भी सामने आ गया। बयान में बताया गया कि कोर्ट के नियमों का सभी को पालन करना होगा।
- रात में पूर्ण रूप से बंद रहेंगे लाउडस्पीकर
देश में अक्सर लाउडस्पीकर को लेकर कई बयान सामने आते रहे हैं खासतौर पर मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को लेकर बयान बाजी देखी जाती रही है। लेकिन एक बार फिर से महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर कुछ लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दी है। यहां रात के समय लाउडस्पीकर से लोगों को परेशानी ना हो और ध्वनि प्रदूषण न फैले जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया गया है। बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर पूरी तरीके से बंद रहेंगे। यह फैसला ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए लिया गया था। लेकिन कुछ जगह पर लोग इसका पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसके अनुरूप काम कर रहे हैं। अब इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने अपनी बात कही है। उन्होंने कहा है कि जो नियम लागू किए गए हैं उनका सभी लोग पालन करें। उनका यह बयान खासतौर पर मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को लेकर दिया गया है।
- सही डिसमिल का करें इस्तेमाल
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि दिन में आप अपने लाउडस्पीकर का डेसिमल 55 रख सकते हैं और रात के समय 45 रख सकते हैं। जिसे ध्वनि प्रदूषण ना फैले। अगर कोई भी धार्मिक स्थल इन नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर को पूरी तरीके से हटवा दिया जाएगा और इस पर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण कार्रवाई करेगा। वही भविष्य में उसको लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बताते चलें की मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर समय-समय पर राजनीति होती रही है। लाउडस्पीकर का मुद्दा ज्यादातर बीजेपी के नेताओं के द्वारा उठाए यात्रा है और उनका विरोध विपक्ष में मौजूद नेता करते रहे हैं।
What's Your Reaction?






