लखीमपुर-खीरी न्यूज़: 25 हजार का ईनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, अलग-अलग जनपदों में दर्ज थे 15 मुकदमें।
लखीमपुर-खीरी। बुधवार को थाना खीरी पुलिस ने अर्न्तजनपदीय गौकशी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। इस अभियुक्त के खिलाफ अलग-अलग जिलों में करीब 15 मुकदमें दर्ज थे। साथ ही इस पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने पकडे़ गए अभियुक्त के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद की है।
बुधवार को थाना खीरी पुलिस द्वारा अभियुक्त फहीम पुत्र फारूक निवासी 163/137 चिकमंडी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद जनपद लखनऊ को मरखापुर बार्डर से सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार किया गया। फहीम के खिलाफ थाना खीरी में धारा 307 सहित गौवध निवारण अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज था।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त फहीम के खिलाफ जनपद लखनऊ, रायबरेली, हरदोई सहित अन्य जनपदों में 15 मुकदमे दर्ज थे। वांछित चल रहे फहीम के खिलाफ एसपी खीरी द्वारा 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।
बुधवार को कस्बा खीरी चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्र, चौकी प्रभारी ओयल लल्ला गोस्वामी, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार यादव, हेड कांस्टेबल वशीम हाशमी, कांस्टेबल आशीष सिंह चौहान व अंकित सिंह चौहान ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास एक लग्जरी कार भी बरामद की है।
What's Your Reaction?