हरदोई: अनुपस्थित पाए जाने पर पुलिसकर्मी निलंबित
हरदोई।
अपनी ड्यूटी से रविवार को अनुपस्थित मिलने पर एक पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया। बता दें कि इससे पहले भी रिश्वत लेने के एक मामले में एसपी नीरज कुमार ने एक दरोगा और हेड कांस्टेबल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की थी। अपने कर्तव्यों का सही से पालन न करने वाले कर्मियों के विरुद्ध एसपी की यह जिले में दूसरी कार्रवाई है।
यह भी पढ़ें - पुलिसकर्मी के निजी वाहन का हुआ चालान वाटर और काली फिल्म हटाए गए
जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी दिनेश कुमार पुलिस अधीक्षक हरदोई के हमराह ड्यूटी में थे लेकिन चेकिंग के दौरान अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने उन्हें निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एसपी नीरज कुमार ने साफ कर दिया कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर शिथिलता बरतेगा या अपने कर्तव्यों का पालन न करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?