Bijnor News: बिजनौर में किसान महापंचायत में राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला।
बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान में आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान में आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। महापंचायत को संबोधित करने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए किसानों की मौजूदा समस्याओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए।
राकेश टिकैत ने अपने भाषण में कहा कि किसानों को अभी तक गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और गन्ना भुगतान भी लंबित है। इसके अलावा, जंगली जानवरों, जैसे भेड़िए और तेंदुए, किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह महापंचायत किसानों की आवाज़ बुलंद करने का मंच है और ऐसी पंचायतें पूरे देश में होती रहेंगी।
Also Read- Bijnor News: तीन दिन से गायब व्यक्ति का सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी।
राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की नहीं, व्यापारियों की है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ लगाने की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर हजारों साल पुराने जंगलों को काटा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों का संघर्ष जारी रहेगा और वे अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उपचुनावों को लेकर टिकैत ने कहा कि चुनाव तो एक बीमारी हैं, और भाकियू इससे दूर रहती है। उन्होंने ईवीएम पर तंज कसते हुए कहा कि "वोट किसी को भी दो, जीतते ये ही हैं। ईवीएम तो इनकी मासी है, जो इन्हें जीताकर ही देगी।" उनका इशारा ईवीएम के जरिए चुनावों में धांधली की ओर था।
राकेश टिकैत ने अंत में किसानों को एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया और कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेंगे।
What's Your Reaction?